लोग क्या कहेंगे ? (कविता) - चेतना कुमारी , वर्ग - 9 - Teachers of Bihar

Recent

Sunday, 13 January 2019

लोग क्या कहेंगे ? (कविता) - चेतना कुमारी , वर्ग - 9

लोग क्या कहेंगे ?

लोग क्या कहेंगे ?
बात करें इसकी आज
जिसे कहते हम समाज
कितनी भी परेशानी हो
कोई न आता साथ
सच्चा दोस्त ही आता काम
समाज क्यों करे परवाह?
कौन खाली पेट सो जाता है?
ये समाज तो बस चाहे 
दबे को ही और दबाना 
इंसां बँट रहा है 
धर्म के नाम पर आज
इंसानों को काटे
जानवरों के नाम पर 
छोटी-सी भी करें जो भूल 
याद कर बार - बार चुभोते शूल 
अपने ही सब हम पर ढाएँ जुल्म 
दुख में हमारे लगाएँ कहकहे 
हमारी कामयाबी से जलें 
ज्ञान का पता नहीं 
वही हैं आज समझदार बने 
पढ़-लिख कर सब बेरोजगार रहें 
लड़कियाँ का कोई मानव अधिकार नहीं 
डर-डर कर रहना है 
नाम के सारे समाजी नियम 
झूठी इनकी सारी सोच, 
झूठे सारे इनके विचार 
हैं सुखी तो खुशकिस्मत आप
दुख में डूबे जो आप
मिट्टी में सारी इज्जत है 
अत्याचारी जिससे डरें लोग 
चर्चा उसकी करते सब 
उनका ही हो प्रचार 
जिसकी हमने की है बात 
उसे ही कहते हम समाज।

बच्ची का नाम - चेतना कुमारी
वर्ग - नवम
शिक्षिका- स्मिता श्री
विद्यालय - उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, असुरारी, बरौनी, बेगूसराय ।

4 comments:

  1. धन्यवाद आपका
    बच्चों का मस्तिष्क नन्ही कली - सा
    हम शिक्षक पंखुड़ी खोलने वाले
    फिर दोनों मिलें जब
    छटा खूबसूरत बिखरेगी ही

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद।🙏🙏🙏

      Delete
  2. Replies
    1. आभार मनोबल बढाने के लिए

      Delete