ज्ञान का अलख जगायेंगे; विकसित देश बनायेंगे- राजेश कुमार सिंह (शिक्षक) - Teachers of Bihar

Recent

Friday 14 June 2019

ज्ञान का अलख जगायेंगे; विकसित देश बनायेंगे- राजेश कुमार सिंह (शिक्षक)

ज्ञान का अलख जगायेंगे,विकसित देश बनायेंगे।



ज्ञान का अलख जगायेंगे;
विकसित देश बनायेंगे।
भेदभाव का नाम न होगा;
प्यार का नग़मा गायेंगे।।
ज्ञान का.........

नफ़रत की दीवार गिरे और फूल खिले अब चाहत का।
सूरज-चाँद-सितारों से यह घर-आँगन हो राहत का।।

क़िस्मत हम चमकायेंगे।
ज्ञान का........

ऊँच-नीच का भाव न होगा;मिलजुलकर अब रहना है।
बेटा हो या बिटिया अपनी;उसे न अनपढ़ रखना है।।

सब बच्चों को पढ़ायेंगे।
ज्ञान का......

अँगूठा छाप का गया ज़माना;सदी इक्कीसवीं आयी है।
हम भारतवालों ने मिलकर:ख़ुशियाँ ख़ूब मनायी है।।

हम विश्वगुरु कहलायेंगे।
ज्ञान का.........

राजेश कुमार सिंह
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलथारा
मोहिउद्दीननगर
समस्तीपुर

4 comments: