हर इंसान है खास-स्वाति सौरभ - Teachers of Bihar

Recent

Saturday, 6 June 2020

हर इंसान है खास-स्वाति सौरभ

हर इंसान है खास
सभी बोर्ड के एग्जाम लगभग समाप्त हो चुके हैं और अब रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। जो विद्यार्थी सफल हुए हैं वो तो बधाई के पात्र हैं ही लेकिन जो विद्यार्थी असफल हुए हैं, या अपने अपेक्षा के अनुरूप मार्क्स नहीं आने पर दुःखी हो गए हैं। प्राय: यह भी देखा जाता है कि कुछ बच्चे इतने निराश हो जाते हैं कि खुदकुशी की कोशिश भी करते हैं। सफलता-असफलता तो जीवन का एक हिस्सा है। जैसे आशा है तो निराशा भी होगी, सुख है तो दुःख को भी आना ही है। ये सब तो जीवन के पहलू हैं जो आते-जाते ही रहेंगे लेकिन एक असफलता को ही अपने जीवन में सब कुछ मान लेना, उसके लिए निराश होना गलत है। आपने जब चलना सीखा तो क्या सीधे आप चलने लगे नहीं न। आप कितनी बार गिरे होंगे, फिर उठे, फिर चलना शुरू किया।वैसे ही जब आपने बोलना और पढ़ना भी शुरू किया था तो क्या एक ही बार में आपने बोलना और पढ़ना-लिखना शुरू कर दिया था, नहीं। सोचो कि अगर आप उस समय हार मान लेते तो क्या आज आप ऐसे होते। बच्चो हर सफलता के लिए कई बार असफल होना पड़ता है। हर सफलता या असफलता आपको कुछ न कुछ सिखाती ही है। आप कभी कुछ नहीं खोते चाहे आप कितनी बार भी असफल क्यों न हो। हम हर दिन एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं। ऐसा नहीं है कि आपने मैट्रिक के एग्जाम में बहुत ही बढ़िया मार्क्स लाया तो अब आपको इण्टर के एग्जाम में ऐसे ही पास कर दिया जाएगा। आपको फिर से मेहनत करनी पड़ेगी। आपका एकेडमिक कैरियर कितना भी अच्छा हो लेकिन जॉब के लिए एग्जाम तो देना ही पड़ेगा न? तो किसी एक एग्जाम में असफल हो जाने से जिंदगी रुक नहीं जाती या केवल एक सफलता ही अपने पूरे जीवन को आसान नहीं बना देती
आपको हर दिन आगे बढ़ना है एक लक्ष्य के साथ। छोटे-छोटे लक्ष्य तय करो। असफल होते हो तो उससे निराश न हो बल्कि ये सोचो की आप में कहाँ कमी रह गई। आप उससे सीख लो और उसमें सुधार करो। हर एक इंसान खुद को बेहतर तरीके से समझता है। आपको कोई और उतने अच्छे से नहीं समझ सकते जितना कि आप खुद ही खुद को। खुद को समय दो, खुद की पहचान करो। दुनियाँ का हर इंसान खास है बस जरूरत है तो खुद को पहचानने की। हम सबों को अगर भगवान ने जरूर किसी न किसी उद्देश्य से ही बनाया है तभी तो हम सब एक दूसरे से अलग हैं। चाहे वो रंग रूप, वेश-भूषा, विचार से ही। आप जीवन में तभी सफल होगे जब आप अपनी सफलता की भी कद्र करोगे और असफल होने पर भी हार नहीं मान लोगे ।आप प्रकृति से ही शिक्षा लो। नदी को देखो जो निरंतर बहती रहती है। चाहे रास्ते में कितने भी बाधाएं क्यों न हो। पर्वत हमेशा अटल खड़ा रहता है चाहे आँधी आए या तूफान। वैसे ही आप किसी भी महान व्यक्ति की जीवनी पढ़ो। ऐसा कोई भी नहीं होगा जो अपने जीवन में कभी असफल नहीं हुआ हो। तो आपको भी डरना नहीं खुद को समझना है और फिर से शुरुआत करनी है एक नई उम्मीद और नए जोश के साथ। ये जिंदगी चलती रहती है। न किसी के लिए रुकती है और न ही इंतजार करती है। तो अपने इस बेशकीमती जीवन को एंज्वॉय करो। अपनी हार-जीत, सुख-दुःख,उतार-चढ़ाव के साथ रुको नहीं,थको नहीं और न कभी हार हीं मानो। कोशिश करते रहो लगातार क्योंकि आप बहुत हीः खास हो। आप निरंतर अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करते रहो और दुनियाँ को दिखा दो कि आप सच में खास हो। आपकी एक अलग पहचान है।

स्वाति सौरभ
आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज
आरा नगर, भोजपुर

20 comments:

  1. Super and motivated to all

    ReplyDelete
  2. वास्तव में विद्यालय अथवा समाज का हर बच्चा एक खासियत लिए होता है। कोई गणित से अधिक विज्ञान में रुचि रखता है तो कोई विज्ञान से अधिक रुचि समाज शास्त्र में दिखाता है। किसी बच्चे को पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा खेल में मन लगता है अथवा चित्र बनाने या किसी की नकल उतारने या अभिनय करने में। एक शिक्षक के रूप में हमें बच्चों की खासियत को पहचानने की क्षमता अर्जित करने की जरूरत है ताकि बच्चों को उनकी रूचि एवं खासियत के अनुसार भविष्य निर्माण में सहायक बन सकें। जब शिक्षक या अभिभावक लकीर का फकीर बन कर अपनी मर्जी के अनुसार उन्हें ढालने की कोशिश करेंगे तो बच्चे अनावश्यक दबाव का सामना करेंगे और कभी कभी इन्हीं अनावश्यक दबावों के चलते आत्महत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण प्रवृत्तियों के शिकार हो जाते हैं। समसामयिक एवं महत्वपूर्ण विषय पर उपयोगी लेख हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...........

    ReplyDelete
  3. स्वाति आपकी रचनाएँ प्रोत्साहित करने वाली होती है आपको बहुत सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. बहुत-बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  5. आपके द्वारा लिखित रचना बहुत ही प्रभावित और प्रोत्साहित करने वाली होती है.. जो आपने आप में उत्कृष्ट है.!
    आप ऐसे ही लिखते रहिए और समाज को जागृत करते रहिए..!
    हमारी तरफ से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ..!

    ReplyDelete
  6. बिल्कुल हर कोई खास है । जरूरत है
    Understanding the self की । सुंदर आलेख ..

    ReplyDelete
  7. आपका आलेख समसामयिक दृष्टि बहुत ही उपयोगी व प्रभावकारी है वाकई इस अच्छी रचना हेतु शुभकामना।

    ReplyDelete
  8. Prerit karne wali rachna
    Bahut bahut dhanywad maim

    ReplyDelete