चलो पढ़ने स्कूल जी- मो० मेराज (शिक्षक) - Teachers of Bihar

Recent

Friday, 15 March 2019

चलो पढ़ने स्कूल जी- मो० मेराज (शिक्षक)

*चलो पढ़ने स्कूल जी*

मार-पिटाई भूल जी,
चलो पढ़ने स्कूल जी।

रेशमा, सुधा, नजमा, पूजा,
आओ-आओ सब साथ चलें।
अपना-अपना बस्ता ले लो,
जाना है स्कूल छांव तले।
खूब पढ़ना और ना करना,
बातें कभी फिजूल जी।

शबनम, खुशबू, मुस्कान, निशा,
साथ उन्हें भी आज ले चलो।
छूटे ना कोई सहेलियाँ,
सबको लेकर तुम चले चलो।
साथ पढ़ेंगे, साथ बढ़ेंगे,
होगी नहीं मुश्किल जी।

हम बगिया के फूलों जैसी,
चमन तो खूब महकाएँगे।
पढ़ेंगे-लिखेंगे इतना कि,
आसमान में लहराएँगे।
दुनिया भी कहेगी देखना,
बेटियाँ नहीं शूल जी।

2 comments:

  1. बहुत सुंदर। कविताओं के द्वारा बच्चों में सीखने के प्रति जागरूकता बढाया जा सकता है।

    ReplyDelete