बेटियां- डॉ आरती कुमारी (शिक्षिका) - Teachers of Bihar

Recent

Friday, 11 October 2019

बेटियां- डॉ आरती कुमारी (शिक्षिका)


बेटियां


इस दौर की कहानी सुनाती हैं बेटियां
इतिहास इक नया जो बनाती हैं बेटियां
ना हम किसी से कम हैं न लाचार बेजुबां,
जब भी पड़ा है वक़्त बताती हैं बेटियां
अंधी कुरीतियों पे यूँ चुपचाप क्योँ चलें
ज़ुल्मत पे अब सवाल उठाती हैं बेटियां
गीता हो सायना हो कि हो मैरीकॉम फिर
सर देश का जहाँ में उठाती हैं बेटियां,
ये वक़्त आ गया है मिले मान अब इन्हें,
बेटों से बढ़ के नाम कमाती हैं बेटियां।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

डॉ आरती कुमारी
+2 शिक्षिका
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मपुरा
मुज़फ़्फ़रपुर

1 comment: