अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस- विजय सिंह - Teachers of Bihar

Recent

Wednesday, 20 November 2019

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस- विजय सिंह

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस
-------------------------

बीस नवंबर को सब मिलकर 
बाल दिवस मनाते हैं 
जग के सारे बच्चों के मुख पर 
अद्भुत खुशियाँ लाते हैं। 

कुछ दिन पहले से ही इसकी 
तैयारी की जाती है 
बच्चे आपस में चर्चा करते 
जल्दी दिन क्यों ना आती है। 

उन्नीस नवंबर को सब मिलकर 
विद्यालय को सजाते हैं 
बीस नवंबर को सब बच्चे 
विद्यालय भागे-भागे आते हैं। 

मीना मंच व बाल सांसद से 
सुंदर केक कटवाते हैं 
फिर सब बच्चे आपस में मिलकर
केक-मिठाई खाते हैं। 

रंगोली, चित्रकारी व खेल-कूद की 
प्रतियोगिता शुरू की जाती है 
बच्चियाँ भी तरह-तरह की
कलाबाजियाँ दिखलाती है। 

हर ओर कोलाहल सुनकर
मन बचपन में जाता है
मन ही मन बचपन की बातें
खुशियाँ और बढ़ाता है। 

जीवन जीने और संरक्षण के
अधिकार की बात बताई जाती है 
सहभागिता व स्व विकास 
यही बच्चों की थाती है। 

आओ हम सब मिल-जुल कर
बच्चों का सम्मान करें 
तभी जगत के सुंदर भविष्य का
फिर हम सब अरमान करें।



विजय सिंह 
मध्य विद्यालय मोती टोला 
इस्माईलपुर 
भागलपुर

7 comments:

  1. बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद!

      Delete
  2. बहुत सुंदर कविता, बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी!

      Delete
  3. बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी!

    ReplyDelete
  4. शानदार जबरदस्त कविता भावनाओ से ज़ुरा हुआ और आपकी मेहनत को सलाम सर .....

    ReplyDelete