टीचर्स ऑफ बिहार एक सार्थक प्रयास-प्रियंका प्रिया - Teachers of Bihar

Recent

Monday, 25 January 2021

टीचर्स ऑफ बिहार एक सार्थक प्रयास-प्रियंका प्रिया

टीचर्स ऑफ बिहार एक सार्थक प्रयास

          सर्वप्रथम टीचर्स ऑफ बिहार के द्वितीय स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई। टीचर्स ऑफ बिहार की परिकल्पना ने हम सभी शिक्षकों की प्रतिभा, उनकी गतिविधियों, उनके क्रियाकलापों को प्रर्दशित करने का अवसर प्रदान किया है। बिहार की छवि को धूमिल करने वाले लोगों को इस मंच से बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की मेहनत और लगन की सकारात्मक स्वरुप की झलक देखने को मिलती है। यह मंच शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दूसरों को प्रभावित कर रहा है। 
          टीचर्स ऑफ बिहार ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया के दौर में सूदुर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षण का आयोजन कर बच्चों की शिक्षा को अनवरत रूप से जारी रखा। संकट की घड़ी में भी घर बैठे विभिन्न विषयों  की ऑनलाइन कक्षा द्वारा शिक्षकों ने अपनी कर्त्तव्यपरायणता और शिक्षा के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। 
          सरकारी मुलाजिमों द्वारा हमेशा से शिक्षकों को ही कर्त्तव्यमूढ होने का दोष मढ़ा जाता है। ऐसी स्थिति में टीचर्स ऑफ बिहार उन सभी को आईना दिखाने का काम कर रहा है। कई ऐसे बच्चे और शिक्षक जो अपने कला का प्रदर्शन नहीं कर रहे थे;  इस मंच पर आकर अपनी सुसुप्त इच्छाओं और आकांक्षाओं को आलेख, गायन, नृत्य, क्राफ्ट, पेंटिंग्स, कविताओं आदि के माध्यम से पुनः जीवंत किया है। 
टीचर्स ऑफ बिहार ने शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने और दूसरों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। 
          इस मंच से जुड़कर मैं भी गौरवान्वित और लाभान्वित हूं। आप सभी से मेरी यही अपील है है कि टीचर्स ऑफ बिहार के सक्रिय सदस्य के रूप में अपनी भागीदारी दें और बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पुनः विश्वपटल पर ले जाने हेतु सार्थक प्रयास करें।
          अंत में आप सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन एवं वंदन तथा अनेकशः शुभकामनाएं।


प्रियंका प्रिया
स्नातकोत्तर शिक्षिका
श्री महंत हरिहरदास उच्च विद्यालय, पटना

4 comments:

  1. बहुत-बहुत सुंदर!

    ReplyDelete
  2. प्रेरणादायक और रोचक ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका।।

      Delete