टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी के प्रेरणा स्रोत के छठे स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई!
आज, हम टीचर्स ऑफ बिहार टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी के स्थापना दिवस के अवसर पर इस मंच की ओर जब नजर डालते हैं तो यह दिन न केवल इस समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि बिहार के शिक्षा, शिक्षकों तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
टीचर्स ऑफ बिहार टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी की स्थापना के पीछे की कहानी बहुत ही प्रेरक है। यह समुदाय शिक्षकों के एक समूह द्वारा शुरू किया गया था, जो शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते थे। उन्होंने महसूस किया कि शिक्षकों को एक दूसरे से जुड़ने और सीखने का मौका देने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
आज, टीचर्स ऑफ बिहार टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी एक मजबूत और सक्रिय समुदाय है, जिसमें बिहार के विभिन्न हिस्सों से अर्थात विभिन्न जिलों, विभिन्न प्रखंडो, विभिन्न पंचायतों तक के शिक्षक विद्यालय विधार्थी शामिल हैं। यह समुदाय शिक्षकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपने ज्ञान और कौशल को साझा कर सकते हैं और एक दूसरे से सीख सकते हैंएक दूसरे के प्रेरणा श्रोत बन रहे हैं।
टीचर्स ऑफ बिहार टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी की उपलब्धियों की बात करें, तो यह समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दे चुका है। यह समुदाय शिक्षकों को प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करता है, जिससे वे अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।
इसके अलावा, यह समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और प्रयोग को बढ़ावा देता है। यह समुदाय शिक्षकों को नए और रचनात्मक तरीकों से शिक्षा देने का मौका देता है, जिससे छात्रों को शिक्षा का अधिक प्रभावी और रोचक तरीका मिल सके।
टीचर्स ऑफ बिहार टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी की सफलता के पीछे कई कारक हैं। सबसे पहले, यह समुदाय शिक्षकों के बीच एक मजबूत और समर्थनकारी समुदाय की भावना को बढ़ावा देता है। यह समुदाय शिक्षकों को एक दूसरे से जुड़ने और सीखने का मौका देता है, जिससे वे अपने ज्ञान और कौशल को साझा कर सकते हैं।
आज, टीचर्स ऑफ बिहार टीचींग लर्निंग कम्प्यूनिटी के स्थापना दिवस के अवसर पर, हम अपने समुदाय की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं।
अंत में हम यह कह सकते हैं की *शिक्षकों को सितारों की तरह जगमगाने के लिए पुरा आसमान मिल गया* ।
हम इस समुदाय के उन तमाम सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए अनंत शुभकामनाएं और बधाई देते है जो इस सामुदायिक परिवार के जाने अनजान सदस्य हैं।
यह मंच सभी शिक्षकों का यूं हीं मार्गदर्शन करता रहे ,और शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान गढ़ता रहे। शिक्षा शिक्षकों विधालयों का मान सम्मान बढाता रहे ।
अपराजिता कुमारी
रा उ म विधालय जिगना जगरनाथ
प्रखंड हथुआ
जिला- गोपालगंज
No comments:
Post a Comment