अभी मैं जिंदा हूं , लेकिन मेरा अस्तित्व खतरे में है , मुझे बचा लो वायदा रहा तुम्हारे घर-आंगन को चहचहाहट से भर दूंगी।
कभी घरों में,बंगलों में दालान में,मचानों पर ची..ची..ची..ची..करती गौरेया की जोड़ी आपस में झगड़ती रहती मानो मादा गौरेया अपने पति गौरेया को दूसरी जगह नैन- मटक्का करते रंगे हाथ पकड़ ली हो ।
वैसे उत्तर बिहार सहित कोसी व सीमांचल के कई इलाकों में इसे बगरो और फुद्दी के नाम से भी जाना जाता है ।
बालू में नहलाते, गड्डे में पड़े पानी में नन्हीं सी चोच डालते , गर्दन मटकाकर आस-पास में निहारती , जरा सी आहट पाकर फुर्रररर..से उड़ जाती ,पंख फड़फराते ,झुंड में ची.ची.ची.ची की आवाज करती गौरेया हमे मानसिक शांति प्रदान करती थी।
दोस्त की तरह हमारे घरों में रहने वाली गौरेया, खेते में पड़े कीड़े-मकोड़े को खाकर हमारे फसलों की रक्षा भी करती थी ।
गौरेया से बचपन की ढेरों यादे जुड़ी हुई है ..जब हम छोटे थे तब टोकरी का एक छपरी बनाकर उसके नीचे कुछ दाना डाल देते थे । फिर उस छपरी को एक लकड़ी के सहारे खड़ी कर देते थे तथा लकड़ी में रस्सी बांधकर घर के किवाड़ के पीछे दुबक जाते थे । जैसे गौरेया दाना चुगने टोकरी के नीचे पहुंचती, हमलोग फट से रस्सी खींच लेते थे । फिर टोकरी में फंसी गौरेया के साथ घंटे खेलते थे । अंत में उसके पंख में लाल रंग लगाकर उसे उड़ा देते थे ।
हाथ में लुरगुज-लुरगुज करता ये जीव बड़ा ही प्यारा था ।
दुनियां भर में गौरेया की 2500 प्रजाति है । भारत में इसकी 8 जातियां है ।
सुन्दर सा प्यारा सा दिखने वाला बिहार की राजकीय पक्षी गौरेया अब हमलोगो से रूठ गई है । अब वो गांव,कस्बे तथा शहरों में बहुत कम ही दिखाई पड़ती है । कभी हमारे साथ अपना जीवन-यापन करने वाले दोस्त गौरेया कई कारणों से हमसे दूर हो रहे है जिसमे प्रमुख है- पक्की मकान का बनना, खेतों में कीटनाशक का प्रयोग, पेड़ की कटाई, वैश्विक तापमान, ध्वनि प्रदूषण तथा अनाज के दानों का पैंकिंग होना ।
विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी इस नन्हीं सी जीव को संरक्षित करने के दिल्ली सरकार ने भी इसे राज्य पक्षी घोषित किया है ।
गौरेया हमारे साथ -साथ हमारे पर्यावरण का भी दोस्त है इसलिए इस रुठे दोस्त को मनाना आवश्यक है । ...उनके छीने गये आवास की जगह हमें कृत्रिम या मिट्टी के आवास , वृक्षा रोपन तथा दाना-पानी का बंदोबस्त करना पड़ेगा..साथ ही सरकारी स्तर पर भी उनके संरक्षण के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।
हालांकी 2010 से भारत और फ्रान्स की संस्था ने भी गौरेया संरक्षण के लिए मोर्चा संभाला है । गौरेया संरक्षण के लिए 20 मार्च को विश्व गौरेया दिवस भी मनाई जाती है ।
मगर फिर भी इस जीव की सुरक्षा के लिए हमारी भागीदारी महत्वपूर्ण है ताकी आंगन में फुदकने वाली इस नन्हें से परिंदें को बचाया जा सके ।
अन्यथा आने वाली पीढ़ी इस दोस्त को सिर्फ इन्टरनेट पर ही ढूंढती रहेगी...।
अरविंद कुमार, भरगामा, अररिया की कलम से
No comments:
Post a Comment