गर्मियों की छुट्टी में आनंद लीजिये श्रीनगर के डल झील का- निधि चौधरी NPS SUHAG - Teachers of Bihar

Recent

Sunday, 13 April 2025

गर्मियों की छुट्टी में आनंद लीजिये श्रीनगर के डल झील का- निधि चौधरी NPS SUHAG

 डल झील श्रीनगर, कश्मीर की एक प्रसिद्ध झील है। यह हमारे आकर्षण का मुख्य बिंदु रहा। १८ किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई यह झील तीन दिशाओं से पहाड़ियों से घिरी हुई है। कश्मीर घाटी की अनेक झीलें आकर इसमें मिलती हैं। इसके चार प्रमुख जलाशय हैं गगरीबल, लोकुट डल, बोड डल तथा नागिन।यहाँ शिकारा अर्थात छोटी छोटी नावों में आप सवारी कर सकतें हैं। साथ ही यहाँ पर सैकड़ों की संख्या में हाउस बोट भी है जिसमे होटलों की तरह लग्ज़री सुविधाएं है। और इसमे एक रात रुकने का किराया दो हजार से ले कर पैंतीस हज़ार तक है। देवदार की लकड़ियों से बने ये हाउस बोट पानी पर ही अवस्थित हैं और यहां से रात्रि के समय झील का नज़ारा बेहद मनोरम होता है।

झील में बत्तखों और पक्षियों के दृश्य काफी लुभावने थें। झील में ही आपको कहीं कश्मीरी ड्रेस में में फ़ोटो खिंचने वाले फोटोग्राफर मिल जाएंगे। साथ ही केसर, जूलरी, कहवा इत्यादि ले कर फेरी वाले भी मिल जाएंगे। लेकिन इनके पास शायद असली केसर नहीं रहता।

अब थोड़ा आगे बढतें है तो कुछ स्कूली बच्चे नावों पर दिखें। हमारी जिज्ञासा हुई नाविक ने बताया कि डल झील में बहुत सारे गाँव भी है। ये लोग इस झील में ही खेती करतें हैं। और ये लोटस, मौसमी सब्जियां, गाजर, मूली इत्यादि की खेती करतें है और वो भी जैविक खाद का प्रयोग कर के। और उससे भी दिलचस्प यह कि इन खेतों को आवश्यकता अनुसार पानी मे एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट भी किया जा सकता है। और यहां झील में ही पानी पर न सिर्फ रोजमर्रा के जरूरतों के सामानों के लिए दुकानें हैं। बल्कि पर्यटकों के लिए मीना बाजार भी है। जिस तरह हम अपने घरों में बाइक रखतें हैं उसी तरह यहां के लोगों के पास छोटी छोटी नाव हुआ करती है। इसी से बच्चे स्कूल भी जाते है। सच मे डल झील ने हमे मोह लिया।

झील को डल नाम क्यों दिया गया?

डल झील शब्द क्षेत्रीय भाषाई और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है. कश्मीरी भाषा में ‘डल’ शब्द का मतलब ही झील होता है. बाद में ‘डल’ के साथ अलग से ‘झील’ शब्द आम बोलचाल के प्रवाह में जोड़ दिया गया, फिर यह ‘डल झील’ बन गया.

कैसे बनी डल झील ?

इस सवाल के जवाब मेंं कई सिद्धांत कहे जाते हैं. एक सिद्धांत कहता है कि यह एक हिमनद है जो कालांतर झील में बदल गई है. दूसरा सिद्धांत कहता है कि खबी झेलम नदी में भयानक और बेतहाशा बाढ़ आने के कारण डल झील का निर्माण हुआ होगा. हालांकि इस सवाल का अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिल सका है.

कैसे पहुँचे श्रीनगर ?

श्रीनगर सड़क के जरिए पूरे देश से जुड़ा है। श्रीनगर आप अपनी कार से भी जा सकते हैं और बस के जरिए भी पहुंचा जा सकता है। श्रीनगर तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों से सीधी बस सेवा है। इसके अलावा जम्मू के लगभग हर बड़े शहर से भी सीधी बस सेवा श्रीनगर के लिए है। लेह और कटरा से भी श्रीनगर तक बस चलती है। आप पटना से दिल्ली के रास्ते श्रीनगर पहुंच सकतें हैं। दिल्ली से 814 किलोमीटर, सड़क के रास्ते अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो जम्मू होकर ही जाना होगा। श्रीनगर जाने से पहले रोड के बारे में अच्छी तरह पता कर लें और मौसम देखकर ही श्रीनगर के लिए निकले क्योंकि सर्दियों के समय बर्फबारी होने से कई बार श्रीनगर हाइवे बंद कर दिया जाता है जिससे श्रीनगर बाकी देश से कट जाता है। बर्फ हटने के बाद ही सड़क मार्ग को खोला जाता है।



निधि चौधरी NPS SUHAGI 
किशनगंज 

No comments:

Post a Comment